जनजीवन ब्यूरो
रांची । झारखंड के हजारीबाग जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज थाना प्रभारी सुनील कुमार झा को 6,000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी की टीम ने गोरहर निवासी जूठी भूइंया से पड़ोसी के साथ हुए विवाद के मामले में केस हटाने को लेकर 20 हजार रुपये मांग रहे थे. बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी पहले दो हजार रुपये ले चुके थे. जूठी भुइंया आज थाना प्रभारी को 18 हजार रुपये देने गये थे. इस दौरान एसीबी की टीम ने गोरहर थाना प्रभारी को रंगेहाथ पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT