नई दिल्ली । मेरठ में रैली करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने SCAM (स्कैम) की नई फुलफॉर्म बताई तो यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने A और M को लेकर मोदी पर किया पलटवार.
ओरैया की चुनावी रैली में अखिलेश ने कहा, ”देश को स्कैम से बचाना है. ए और एम से जिनके नाम आते हैं, उनसे बचाना है.’ अखिलेश का इशारा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मोदी की तरफ था.
दोनों नेताओं के इन बयानों की सोशल मीडिया पर भी चर्चा जारी है.
ऋषि ने ट्वीट किया, ”लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोदीजी ने स्कैम को परिभाषित किया. अब आप स्कैम शब्द बोलकर एक साथ लपेटे में ले सकते हो.”
गणेश तिवारी ने लिखा, ”शरद पवार और कलमाड़ी को सम्मान #SCAM करने के लिए दिए हो मोदी बाबू?”
आलोक पौराणिक लिखते हैं, ”टेढ़े वक्त में आरोप तक में नाम नहीं आता. SCAM पर मोदी ने S-समाजवादी, C-कांग्रेस, A-अखिलेश, M फोर मायावती कहा. M फोर मुलायम नहीं.”
केजरीवाल और मोदी की तकरार पर तंज करते हुए बबलू यादव फेसबुक पर लिखते हैं, ”मोदी जी ने स्कैम में ए से अरविंद क्यों नहीं बोला. कितने शर्म की बात है.”
@YadavParashu ने ट्विटर पर स्कैम की नई परिभाषा बताई, ”अब तक का सबसे बड़ा स्कैम. S से संघ, C से कॉर्पोरेट, A से अमित शाह और M से मोदी.”