जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रहे तकरार के बीच शिवसेना गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का स्वागत करने जा रही है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ शिवसेना का गठबंधन ‘नोटिस पीरियड’ में है ने कहा है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो गुजरात में पाटीदार कोटा का आंदोलन चला रहे हार्दिक पटेल गुजरात विधानसभा चुनाव में शिवसेना का चेहरा होंगे.
उद्धव ठाकरे ने ये बयान हार्दिक पटेल से अपने घर मातोश्री में मुलाक़ात के बाद दिया.हार्दिक पटेल की उद्धव से मुलाक़ात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि मुंबई महानगरपालिका चुनाव में शिवसेना गुजराती समुदाय को अपनी ओर झुकाने की कोशिशों में लगी है.
उद्धव ठाकरे ने हार्दिक पटेल के साथ एक संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा, “हार्दिक पटेल के साथ हमारी दोस्ती टिकाऊ होगी. जब तक दूसरा व्यक्ति संबंधों को नहीं तोड़ता हम उसका साथ नहीं छोड़ते. अगर ज़रूरत पड़ी तो हम गुजरात विधानसभा चुनाव भी मिलकर लड़ेंगे और हार्दिक हमारा चेहरा होंगे.”
उद्धव ने संकेत दिए कि शिवसेना महाराष्ट्र सरकार से बाहर निकलने को तैयार है. वो बीजेपी के साथ सरकार में शामिल है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अब ‘नोटिस पीरियड’ पर है.
उन्होंने कहा, “जैसे आचार संहिता एक निश्चित समय के लिए होती है, वैसे ही सरकार भी अब नोटिस पीरियड पर है. जब ये समय आएगा तो सबको पता चल जाएगा.”
उद्धव ने कहा, “पिछले कुछ महीनों से हार्दिक सेना के संस्थापक बाला साहब को श्रद्धांजलि देना चाह रहे थे और इसीलिए वो मातोश्री आए. शिवसेना और हार्दिक न्याय की लड़ाई में साथ-साथ हैं.”
मुलाक़ात के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र योद्धाओं की भूमि रही है और मौजूदा लड़ाई सामाजिक बदलाव और लोगों को न्याय दिलाने की है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि आगामी नगरपालिका चुनाव में बीजेपी के बिना चुनाव लड़ने का फ़ैसला इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ने की वजह नहीं रह गई है.
उद्धव और हार्दिक की मुलाक़ात और संयुक्त प्रेस वार्ता में कही बातों के कई अर्थ लगाए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना से आधी ताक़त भी नहीं रखती थी. आज उसकी ताक़त दोगुनी हो गई है. हालांकि महाराष्ट्र में ज़मीन पर शिवसेना अभी भी मज़बूत है.
चार राज्यों के चुनाव के नतीजे आने पर अगर बीजेपी की हालत बहुत ख़राब होती है तो शिवसेना अपने पैंतरे बदल सकती है.
“मुंबई महानगर पालिका के चुनाव में शिवसेना अगर अपने दम पर चुनाव लड़ने का फ़ैसला करती है या फिर बीजेपी के बाद नंबर दो की पार्टी हो जाती है तब शिवसेना कोई बड़ा फ़ैसला ले सकती है.”
हार्दिक पटेल अगर चुनाव में किसी से हाथ मिलाते हैं या पार्टी बनते हैं या फिर किसी के साथ मिलकर चुनाव प्रचार करते हैं तो शिवसेना उनका साथ देगी. ऐसा उद्धव और हार्दिक की मंगलवार की मुलाकात से ज़ाहिर होता है.