जनजीवन ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 73 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो गया है। आज 64.22 फीसदी मतदान हुआ है। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। पहले चरण में 64.22 फ़ीसदी मतदान से उत्साहित निर्वाचन आयोग ने कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। पहले चरण के मतदान में 64.22 फ़ीसदी वोटिंग हुई है। 15 जिलों में 73 सीटों पर 2 करोड़ 60 लाख मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सरधना विधानसभा क्षेत्र में 70 फीसदी मतदान हुआ. मतदाताओं के लिहाज से सबसे बड़ी विधानसभा- साहिबाबाद (ग़ाज़ियाबाद) और मतदाताओं के लिहाज से सबसे छोटी विधानसभा- जलेसर (एटा)
आयोग से जारी रिपोर्ट के अनुसार तीन बजे तक 52.9 फीसदी मतदान हुआ था। जिसमे आगरा में 51.74 फीसद। अलीगढ़ में 52.57 मतदान हुआ। बागपत में 53.3 प्रतिशत। बुलंदशहर में 54.20 मतदान। एटा में 51 प्रतिशत मतदान हुआ। फिरोजाबाद में 54.62 वोटिंग हुई। गौतमबुद्ध नगर में 49.33 वोटिंग हुई। गाजियाबाद में 46.6 वोटिंग हुई। हापुड़ में 54.93 मतदान हुआ है। हाथरस में 50.2 फीसदी वोटिंग हुई। कासगंज में 50.81 फीसदी मतदान हुआ। मथुरा में 55.42 वोटिंग हुई है। मेरठ में 56.27 वोटिंग हुई। मुजफ्फरनगर में 53.98 प्रतिशत वोटिंग हुई। शामली में 55.83 फीसदी मतदान हुआ। मेरठ दक्षिण सीट पर 65 प्रतिशत मतदान हुआ।
शामली में 53 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 54 फीसदी, हाथरस में 50.22 फीसदी, बागपत में 54 फीसदी, मेरठ में 54.62 फीसदी, गाजियाबाद में 50.30 फीसदी, गौतमबुद्धनगर में 51.66 फीसदी, हापुड़ में 58 फीसदी, फिरोजाबाद में 54 फीसदी, मथुरा में 53 फीसदी मतदान हुआ है।
एटा में 55.01 फीसदी, कासगंज में 51 फीसदी, बुलंदशहर में 54.51 फीसदी और आगरा में 56.08 फीसदी मतदान हुआ है।
2007 के विधानसभा चुनाव जब मई की तपती गर्मी में हुए थे तब 45.96 फीसद मतदाता निकले थे।
2012 का विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च में हुआ तो 59.40 फीसद ने मताधिकार का प्रयोग किया।
वर्ष 2012 का मतदान वर्ष 2017 का मतदान
हापुड़ 64.71 65.67
मथुरा 64.62 68.3
मेरठ 64.24 66.00,
फीरोजाबाद 63.97 63.59
शामली 62.82 67.12
अलीगढ़ 62.38 63.66,
एटा 61.71 64.93,
बुलंदशहर 61.33 64.65,
हाथरस 61.32 64.10,
आगरा 61.00 63.88
मुजफ्फरनगर 59.51 65.50
कासगंज 58.60 64.83
बागपत 57.94 64.99
गाजियाबाद 56.07 58.10,
गौतमबुद्धनगर 55.36 फीसद 59.17