जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। पूर्णता का प्रतीक चावल देवताओं का प्रिय भोग माना गया है। यहीं वजह है कि चावल के कुछ आसान से उपायों को अपना कर आप अपनी सभी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि चावल भी आपकी किस्मत बदल सकता है और आपको मालामाल भी बना सकता है। आइए जानते हैं तुरंत असर दिखाने वाले उपायों के बारे में हर सोमवार को शिवलिंग की पूजा करें और इस पूजन के दौरान आधा या एक किलो चावल साथ लेकर बैठें। पूजा के बाद एक मुट्ठी चावल शिवलिंग पर अर्पित कर दें। इसके बाद जरूरतमंद लोगों को दान कर दें। ऐसा लगातार पांच सोमवार को करें। यह उपाय करने से आपकी धन संबंधी समस्या दूर होगी। इतना ही नहीं सोमवार को भगवान शिव को चढ़ाने से भी फायदा होता है लेकिन ध्यान रहे कि चावल टूटे न हों।
अगर आप रोजाना चावल खाते हैं तो ध्यान रखें कि कभी भी सूर्यास्त के बाद न खाएं। रात को खाने में चावल, दही जैसी चीजें खाने से बचना चाहिए क्योंकि कहा जाता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी जी का अपमान होता है। इतना ही नहीं खाना खाते वक्त चावल को थाली में दाहिने और रखना चाहिए। चावल को थाली में कभी भी जूठा नहीं छोड़ना चाहिए।
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं या जिस ऑफिस में काम कर रहे हैं और वहां परेशान हैं तो चावल बनाकर कौवों को खिलाएं।
अगर आप साबुत उड़द की काली दाल के 38 और चावल के 40 दाने मिलाकर किसी गड्ढे में दबा दें और ऊपर से नीबू निचोड़ दें। नीबू निचोड़ते समय शत्रु का नाम लेते रहें, उसका शमन होगा और वह आपके विरुद्ध कोई कदम नहीं उठा पाएगा।
अमावस्या के दिन चावल की खीर बनाकर उसमें रोटी चूर लें तथा इसे कौओं के खाने के लिए घर की छत पर रख दें। इस उपाय से घर के पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अगर कुंडली में किसी प्रकार का पितृ दोष हो तो उसका अशुभ असर भी समाप्त हो जाता है। साथ ही रूके हुए काम बनने लगता है।