जनजीवन ब्यूरो
रांची : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मोमेंटम झारखंड में शामिल होने आज केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि स्किल डेवलेपमेंट के क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौती प्रेरणा की कमी है. लोगों को नजरिये में बदलाव की जरूरत है. सेमिनार के बाद राजीव प्रताप रूडी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में अप्रशिक्षित पलायन की वजह से लोगों को नौकरियों में कम पैसे मिलते हैं.
हम तेजी से युवाओं को प्रशिक्षित करने का काम कर रहे हैं. झारखंड में कौशल का जाल बिछाया जायेगा. चेन्नई, कानपुर के तर्ज पर झारखंड में भी एक स्किल डेवलेपमेंट सेंटर खोला जायेगा. राज्य सरकार से 23 एकड़ जमीन की मांग की गयी है. नक्सल प्रभावित इलाके में आइटीआइ खोले जायेंगे. प्रत्येक प्रखंड में मल्टीस्किल ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट की स्थापना होगी.
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली से जल्द ही स्किल डेवलेपमेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की बात की जा रही है. इसके तहत देश के युवाओं को विदेश में स्किल ट्रेनिंग में भेजा जायेगा. स्किल ट्रेनिंग के पहले प्री डिपार्चर कोर्स की व्यवस्था की जायेगी. इसके तहत उस देश के भाषा और कानून से परिचय कराया जायेगा, जहां उस युवा को जाना है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में विदेश मंत्रालय का सहयोग भी लिया जायेगा.
केंद्रीय मंत्री रूडी ने झारखंड में इंटरनेशनल ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट की स्थापना का भी एलान किया. इस संस्थान में हेवी वाहन को चलाने की ट्रेनिंग दी जायेगी. स्किल ट्रेनिंग में इंडस्ट्री ड्राइवेन फ्रेमवर्क तैयार किया जायेगा. अगले तीन वर्षो में एक करोड़ लोगों को प्रशिक्षित किया जायेगा. फिलहाल दो साल में 40 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. इनमें से 28 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कल मोमेंटम झारखंड आयोजन के पहले दिन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य के लिए बड़े एलान किये थे. उन्होंने राज्य की आधारभूत संरचना के विकास के लिए कई अहम कार्ययोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा था कि उनका मंत्रालय अगले ढाई साल में झारखंड में 50 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगा.