जनजीवन ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 69 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. सुबह से मतदाता पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए पहुंच गये. तीसरे चरण की वोटिंग में कुल 826 प्रत्याशी हैं. 2.41 करोड़ मतदाताओं को उनके भाग्य का फैसला करेंगे. इस चरण में वोटिंग के लिए 25,603 मतदान बूथ बनाए गए हैं.सबसे अधिक 21 प्रत्याशी इटावा में किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि सबसे कम तीन उम्मीदवार हैदरगढ (बाराबंकी) में हैं.
सपा परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दावा किया कि राज्य में हम फिर सरकार बनायेंगे. हालांकि उन्होंने सीटों की संख्या को लेकर कुछ नहीं कहा. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि हम पहले दो चरणों में आगे हैं और हमें भरोसा है की तीसरे चरण में भी हम आगे रहेंगे. राज्य में कांग्रेस-भाजपा की सरकार बनेगी. लोगों के साथ होने से भीतरघात का खतरा नहीं है. गृह मंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने दावा किया कि भाजपा यूपी में बहुमत की सरकार बनायेगी.वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा की 300 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. तीसरे चरण में भी बीएसपी पहले नंबर पर रहेगी. मायावती बोलीं कि जनता एसपी के जंगल राज से परेशान है. बदलाव चाहती है. बीजेपी के झूठे वादों पर भरेसा नहीं है. बीएसपी की सरकार बनाने का जनता मन बना चुकी है.
मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक यादव ने दावा किया कि एसपी-कांग्रेस की जीत ऐतिहासिक होगी. पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. हम सभी एक हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और भाजपा के नोएडा से उम्मीदवार पंकज सिंह ने भरोसा जताया कि यूपी में बीजेपी की लहर है. बीएसपी और एसपी दूसरे और तीसरे स्थान के लिए लड़ रही हैं. पंकज सिंह लखनऊ में मतदान करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.
तीसरे चरण की क्या है खास बात
कुल सीटें : 69
चुनाव वाले जिले : 12
कुल सीटें : 69
कुल उम्मीदवार : 826
महिला उम्मीदवार : 105
पुरुष उम्मीदर : 721
वोटर : 24167407
करोड़पति उम्मीदवार :
बसपा : 64
भाजपा : 56
सपा : 51
आरएलडी : 13
दागी उम्मीदवार
बसपा : 21
भाजपा : 21
सपा : 13
आरएलडी : 5
पिछली चुनाव में :
सपा : 54
मतदान : 59.96 प्रतिशत