जनजीवन ब्यूरो
गया : बिहार में विधान परिषद चुनाव को लेकर महागठबंधन में विवाद लगातार बढ़ते जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के दो प्रत्याशियों के गया से उम्मीदवार घोषित करने के बाद गया निर्वाचन क्षेत्र से राजद ने दिनेश प्रसाद यादव और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी पुनीत कुमार सिंह ने अपना नामांकन कर दिया है. वहीं इन दोनों सीटों से कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों को उतारा है. सोमवार को राजद के दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अलग-अलग चुनाव लड़ने से महागठबंधन की सेहत पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा.
नामांकन के बाद तेजस्वी ने निजी चैनलों से बातचीत में कहा कि सभी पार्टिया अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रहे हैं, जिस पर सबकी आपसी सहमति बनी हुई है. तेजस्वी ने यह आज स्पष्ट किया कि जो भी उम्मीदवार उतारा है उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति है. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें कांग्रेस के अलग लड़ने से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस की अपनी मजबूरी और अपनी बात है.