जनजीवन ब्यूरो
पटना : बिहार में कांग्रेसी नेता पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने कहा है कि यदि इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी. एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए पीड़िता ने कहा है कि अगर उसे इस मामले में इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी. हालांकि इस मामले में फंसे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पांडेय के इस्तीफे के बाद से राज्य में सियासत गरमा गई है. भाजपा ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा है कि वह मुद्दे को बिहार विधानसभा में भी उठाएगी.
पूर्व मंत्री की बेटी द्वारा सेक्स रैकेट संचालन का आरोप लगाये जाने के बाद कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी को भेजे पत्र में कहा है कि सुरभि प्रसाद द्वारा गलत ढंग से गंदे व घिनौने आरोप में फंसाने की साजिश रची जा रही है.
ब्रजेश पांडेय ने कहा कि पुलिस के सामने वीडियो रिकॉर्डिंग में दर्ज बयान में उसने कहीं पर किसी भी रूप में मेरा नाम नहीं लिया है. 24 दिसंबर, 2016 को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष दिये बयान में सुरभि प्रसाद ने मेरे बारे में चर्चा तक नहीं की है.