नयी दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में ‘जूडिशल रिफॉर्म्स- रीसेंट ग्लोबल ट्रेंड्स’ के लिए आयोजित कार्यक्रम में में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैरजरूरी कानूनों का खत्म करने की चर्चा करते हुए कहा, मैंने वादा किया था कि हर दिन एक कानून खत्म करूंगा अबतक मैं 1200 कानून खत्म कर चुका हूं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, चीफ जस्टिस खेहर समेत केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. ‘जूडिशल रिफॉर्म्स- रीसेंट ग्लोबल ट्रेंड्स’ किताब की पहली प्रति राष्ट्रपति को सौंपी गयी. राष्ट्रपति ने कहा, हमारे पास योग्य लोगों को कमी नहीं है लेकिन हमें एक नीति बनाने होगी जिससे तेजी से उनकी योग्यता का इस्तेमाल किया जा सके.
चीफ जस्टिस खेहर ने लंबित मामलों को जल्दी निपटान का भरोसा देते हुए कहा, पहला उद्देश्य महत्वपूर्ण पदों की रिक्तियां भरना है. हमने सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति की सिफारिश की है.
हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम मामलों को जल्द निपटाने के लिए अपनी हरसंभव कोशिश करेंगे. कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शासन और कानून का फर्क समझाते हुए कहा, जिन लोगों का चयन कानून चलाने के लिए हुआ है उन्हें कानून चलाने देना चाहिए और जिनका चयन शासन चलाने के लिए हुआ है उन्हें शासन चलाने देना चाहिए.