जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। पेड न्यूज लिखे जाने का आरोप लगाए जाने के बाद केजरीवाल गुट के नेता और पूर्व पत्रकार आशीष खेतान ने आम आदमी पार्टी से बाहर निकाले गए प्रशांत भूषण पर पलटवार किया है। खेतान ने कहा कि भूषण परिवार पीआईएल उद्योग चला रहे हैं। जनहित याचिकाएं दाखिल करने और उनको लड़ने के मामले में प्रशांत और शांति भूषण काफी मशहूर हैं। खेतान ने कहा कि वह अपने खिलाफ आधारहीन आरोप लगाने वाले प्रशांत भूषण और उनके पिता को नहीं बख्शेंगे।
खेतान ने कहा, ”मैं भूषण परिवार को बख्शूंगा नहीं। उन्हें मेरी बेईमानी या अपनी ईमानदारी साबित करनी होगी।” पिता और पुत्र की जोड़ी पर आरोप लगाते हुए खेतान ने कहा, ”वे लोग, जो कहीं भी सरकारी जमीन हासिल कर लेते हैं, घरों पर कब्जा करते हैं, वे यह कैसे कह सकते हैं कि दूसरे भ्रष्ट हैं।
खेतान ने कहा कि भूषण ने इस बार एक आम आदमी पर वार किया है। उन्होंने मुझे निशाना बनाया है। मैं उनको छोड़ने वाला नहीं हूं। मैं 15 साल पहले इस शहर में आया था और उस वक्त मेरे पास सिर्फ 6500 रुपए थे। मेरे पास जो कुछ भी है, मेरे कठिन परिश्रम का नतीजा है। न मेरे पास कोई प्रॉपर्टी है और न ही मेरे पास पर्याप्त बैंक बैलेंस है।