जनजीवन ब्यूरो
बहराइच : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश जी को अब गधों से भी डर लगने लगा है? गधा वफादार होता है और देश के सवा सौ करोड़ लोग मेरे मालिक हैं. मोदी यही पर नहीं रुके कहा कि आपने जिसे गले लगाया है उसके बारे में क्या आपको पता भी है? यूपीए सरकार ने अपने कार्यकाल में इन्हीं गधों का डाक टिकट जारी किया था.
यहां विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पिछली बार मुझे कोहरे की वजह से यहां आने का मौका नहीं मिला लेकिन इस बार तो आंधी है और वो भी भाजपा की आंधी….
पीएम मोदी ने करारा प्रहार करते हुए कहा कि अखिलेश जी आप जहां के गधों की बात कर रहे हो वो वही जगह है जहां गांधी और सरदार पटेल ने जन्म लिया था और भगवान कृष्ण ने उसे अपनी कर्मभूमि बनायी थी.
पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि इनके चरित्र में ही समस्या है. 13 मार्च को विजय की होली होगी. यूपी में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.
पीएम मोदी ने कहा कि राम और कृष्ण की इस धरती पर माताओं-बहनों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. अखिलेश जी, आपकी पार्टी के लोग गंभीर अपराधों में लिप्त हैं और आप उनके नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं. ऐसी सरकार यूपी के लायक नहीं है. कांग्रेस खुद तो डूबेगी ही, समाजवादी पार्टी को साथ लेकर डूबेगी.