जनजीवन ब्यूरो
लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिये 12 जिलों की 53 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. दोपहर 3.30बजे तक 50 फीसदी मतदान होने की सूचना है. महोबा में बसपा और सपा प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस झड़प के दौरान फायरिंग भी की गई जिसमें तीन लोगों का गोली लगी. घायलों को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि सपा प्रत्याशी के बेटे को गोली लगी है. बसपा प्रत्याशी के बेटे पर गोली मारने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि दोनों प्रत्याशी के बेटों के बीच विवाद हुआ था. यह घटना सदर कोतवाली के बजरिया चौक के पास की है.
खुशगवार मौसम के बीच सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें नजर आ रही हैं. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.
वर्ष 2012 में इन 53 सीटों पर हुए चुनाव में सपा को 24 सीटों पर सफलता प्राप्त हुई थी. इसके अलावा बसपा ने 15, कांग्रेस ने छह, भाजपा ने पांच तथा पीस पार्टी ने तीन सीटें जीती थीं.