जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मरीज के शरीर से 2.75 किलोग्राम के ऑस्टोसोमल डोमिनेंट पॉलिसाइस्टिक किडनी डिजीज यानि एडीजीकेडी, से संक्रमित किडनी को निकाला है। डॉक्टरो ने दावा किया है कि इतने वजन की किडनी पूरी दुनिया में अबतक नहीं निकाली गई है। मरीज वर्ष 2014 से इस अस्पताल में इलाज करवा रहा है।
सरगंगा राम अस्पताल के सर्जरी करने वाले डॉ.मनु गुप्ता ने बताया कि मार्च माह में मरीज दोबारा अस्पताल आया था। उस समय उसकी किडनी पूरी तरह काम करना बंद कर दिया था। मरीज को पेट में दर्द था, पेशाब में खून आ रहा था और तेज बुखार के कारण उसकी हालत बेहद खराब थी।
पिछले सोमवार को लगातार तीन घंटे की चली सर्जरी के बाद 2.75 किलोग्राम के किडनी को निकलने में सफलता मिली। उनके अनुसार सामान्य किडनी का वजन 130 ग्राम ही होता है। यानि मरीज कि किडनी का वजन 20 गुना ज्यादा था।
डॉ.गुप्ता ने बताया कि दूसरी किडनी को कुछ दिनो बाद निकाला जाएगा। दूसरी किडनी का वजन 2.5 किलोग्राम है। दोनो किडनी के असामान्य रहने के कारण मरीज का वजन 5 किलोग्राम अधिक है।