जनजीवन ब्यूरो
पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) प्रश्नपत्र लीक मामले में आज एसआइटी ने आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार को झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया है. सुधीर कुमार के साथ ही उनके चार रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के साथ ही सभी को हजारीबाग से पटना लाया गया है. फिलहाल पटना स्थित वेटनरी गेस्ट हाउस में सुधीर कुमार से एसएसपी मनु महाराज पूछताछ करने पहुंचे है. वहीं पेपर लीक कांड पर पटना के जोनल आइजी एनएच खान ने कहा कि सुधीर कुमार के पेपर लीक रैकेट से संपर्क है और उनके खिलाफ ठोस सबूत मिले है. दूसरी तरफ सुधीर कुमार की गिरफ्तारी का बिहार आइएएस एसोसिएशन ने विरोध जताया है.
एसआइटी ने कहा है कि उनका भाई व भांजा भी पर्चा लीक मामले में शामिल था. भांजा खुद परीक्षा में शामिल भी हुआ था. गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.
वहीं सुधीर कुमार की गिरफ्तारी का बिहार आइएएस एसोसिएशन ने विरोध जताया है. आइएएस एसोसिएशन ने इस मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव अंजनी कुमार से मिला और अपना ज्ञापन दिया. इस मामले को लेकर बिहार आइएएस एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर विरोध दर्ज कर सकता है.
इधर, सुधीर कुमार की पत्नी ने कहा है कि उनके पति निर्दोष हैं. वहीं, सुधीर कुमार के पिता ने भी दावा किया है कि उनका बेटा निर्दोष है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ लोग अपना चेहरा बचाना चाहते हैं और उनके बेटे को फंसाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ नेता लोग भी फंसे हैं.
पुलिस के मुताबिक सुधीर कुमार की भूमिका शुरू से ही संदिग्ध है. इस मामले में उनसे दो बार पूछताछ हो चुकी है. सुधीर कुमार के साथ उनके भाई,भाई की पत्नी, बहू और भांजे को भी गिरफ्तार किये जाने की सूचना है. उनके भांजा और बहू भी इस बार की परीक्षा में शामिल हुए थे. उनके भाई का नाम अवधेश कुमार है जो पटना वीमेन्स कॉलेज में प्रोफेसर है. सभी से पूछताछ की जा रही हैं. सभी को दो बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस मुख्यालय ने सुधीर कुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है और मिली जानकारी के मुताबिक आज 2 बजे एसएसपी पीसी कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार सुधीर कुमार पेपरलीक मामले में पालिटिकल कनेक्शन का खुलासा कर सकते हैं. उन्होंने पहले कहा था कि नौकरी के लिए उनके पास कई राजनेताओं के फोन आते थे और उनपर दबाव बनाया गया था. सुधीर कुमार के बयान के बाद बड़ा खुलासा होने की बात कही जा रही है. सुधीर कुमार 1987 बैच के आइएएस अफसर हैं और कई अहम पदों पर रह चुके हैं.
इससे पहले बीएसएससी पर्चा लीक मामले में एसआइटी ने बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद से प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया था. बीएसएससी का प्रश्नपत्र इसी प्रेस में छपा था. गुजरात पुलिस की मदद से एसआइटी ने प्रिंटिंग प्रेस मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच के दौरान ये बात सामने आयी थी की बीएसएससी की परीक्षा से पहले पर्चा इसी प्रेस से लीक हुआ था.