नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी(सपा) से निष्कासित अमर सिंह जल्द ही किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे. वह अच्छे अवसर का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है ‘‘मैं तैयार हूं, अच्छे अवसर का इंतजार कर रहा हूं . अगर ऐसा होता है तो उस पर विचार करने में खुशी होगी.”
उन्होंने साक्षात्कार में बताया कि उन्हें दो बार समाजवादी पार्टी से निष्कासित किया गया है अब वह भविष्य में इस पार्टी में नहीं लौटेंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राज्यसभा से इस्तीफा देंगे तो उनका कहना था, ‘‘मैं क्यों इस्तीफा दूं. मुझे मुलायम सिंह यादव ने टिकट दिया था. अगर वह पार्टी अध्यक्ष रहते हुए मुझे ऐसा करने को कहते तो मै खुशी-खुशी ऐसा कर देता.” उन्होंने साफ किया है कि वह राज्य सभा के सदस्य बने रहेंगे.
सिंह ने बताया कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने के लिए किसी नेता से बात नहीं की है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस की ओर जाएंगे. दरअसल सिंह को कैश फॉर वोट घोटाले के मामले में तिहाड जेल में समय गुजारना पडा था. इस मामले को लेकर अमर सिंह कांग्रेस के आलोचक रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक तय किया हुआ नाटक था जिसमें हम सभी को एक किरदार दिया गया था. बाद में मुझे यह एहसास हुआ कि हमारा उपयोग हो रहा है. मैंने महसूस किया कि राज्य में विरोधी लहर और कानून-व्यवस्था की स्थिति से बचने के लिए यह चाल चली गई. उन्होंने कहा कि मुलायम को अपने बेटे के हाथों से हारना अच्छा लगता है.