जनजीवन ब्यूरो
पटना : एक तरफ जहां सभी राजनीतिज्ञ अपने अपने वेटे-बेटियों को राजनीति में लाने के लिए ललायित रहते हैं वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का राजनीति में आने से इनकार कर रहे हैं. निशांत का कहना है कि वह आध्यात्मिक जीवन व्यतीत करेंगे. उन्होंने कहा है कि इस संबंध में उन्होंने अपने पिता को बता दिया है.
राबड़ी देवी ने दो दिन पहले कहा है कि उनके बेटे तेजस्वी यादव में मुख्यमंत्री बनने के सारे गुण हैं. वहीं, लालू प्रसाद ने बच्चों के नेतृत्व के सवाल पर कल ही कहा है कि उनकी व नीतीश कुमार की उम्र हो चली है और अब भविष्य बच्चों का है.
मालूम हो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी व तेज प्रताप के अलावा रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान भी राजनीति में सक्रिय हैं. वे जमुई से सांसद हैं और लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. जबकि लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं, जबकि बड़े बेटे तेजप्रताप राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं.
निशांत कुमार ने आज कहा कि वे उनकी राजनीति में न तो रुचि है और न ही उसकी जानकारी है. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने हमेशा बिहार की सेवा की है. वे बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद से लगातार बिहार के विकास के लिए काम करते रहे हैं और ईश्वर ने उन्हें इसके लिए आशीर्वाद दिया है.
नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के पत्रकार के सवाल पर निशांत कुमार ने कहा कि अगर देश की जनता चाहेगी और ईश्वर का आशीर्वाद होगा तो वे अवश्य प्रधानमंत्री बनेंगे और इस रूप में भी वे देश की सेवा करेंगे. आज नीतीश कुमार की पत्नी मंजू सिन्हा की जयंती है. उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने आज नीतीश कुमार व उनके बेटे निशांत पटना के कंकड़बाग कॉलोनी स्थित उनकी स्मृति में बनाये गये पार्क पहुंचे थे.