जनजीवन ब्यूरो
नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी को नोटबंदी के सवाल पर फिर से घेरने की कोशिश की और इस फैसले को गलत करार दिया. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री से पूछा क्या नोटबंदी के बाद अब देश में बिल्कुल भी कालाधन नहीं बचा है.
उन्होंने उत्तर प्रदेश चुनाव में जब्त किये गये नकद का हवाला देते हुए कहा, चुनाव के दौरान यूपी से 121 करोड़ और पंजाब से 70 करोड़ रुपये जब्त किये गये. क्या वह सफेद धन हैं.
चिदंबरम ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को गलत करार देते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद करीब 2400 करोड़ नोट वापस लिये गये. जबकि नोट छापने की क्षमता प्रतिदिन मात्र 300 करोड़ की ही है. बिना तैयारी के ली गयी फैसले के कारण लोगों को परेशानी हुई और देश के ज्यादातर एटीएम ठप हो गये. चिदंबरम ने साफ किया कि अब भी नोट की समस्या बनी हुई है.
चिदंबरम ने कहा, यूं तो नोटबंदी के बारे में आरबीआई को सरकार से सिफारिश करनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने आरबीआई से सिफारिश किया. चिदंबरम ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला एक मात्र व्यक्ति के द्वारा लिया गया फैसला था. 10 की जगह केवल 2 निदेशकों ने इस बैठक में भाग लिया.