जनजीवन ब्यूरो
लखनऊ । यूपी में विधान सभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश के अनुसार कुल 57.36 प्रतिशत मतदान हुआ। 2012 के विधान सभा चुनाव में इन सीटों पर कुल 57.09 प्रतिशत वोट पड़े थे।
सबसे अधिक 64.88 प्रतिशत वोट अंबेडकरनगर में पड़े। सुबह मतदान की रफ्तार धीमी थी मगर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान केन्द्रों पर कतारें लम्बी होती चली गईं।
इन 11 जिलों में प्रत्याशियों के अलावा कई राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने भी मतदान किया। अमेठी राजघराने के राजा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय सिंह समेत दोनों रानियों अमिता और गरिमा सिंह ने भी मतदान किया। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति भी सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर वोटिंग करने के लिए पहुंचे।
इस चरण के चुनाव में सभी की निगाहें अमेठी विधानसभा सीट पर लगी हैं जहां पर त्रिकोणीय मुकाबला है। इस सीट से कांग्रेस नेता संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह बीजेपी से और दूसरी पत्नी अमिता सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं जबकि सपा सरकार के बहुचर्चित मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने इसे त्रिकोणीय बना दिया है।
बीजेपी के स्टार प्रचारक और सांसद विनय कटियार ने फैजाबाद में कटरा के पोलिंग बूथ पर वोट डाला। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ राम मंदिर भी जरूरी है। पीएम मोदी सभी मुद्दों की बात कर रहे हैं। वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद बहराइच के जरवल में एक परिवार ने पहले मतदान किया और फिर घर में रखी अर्थी को उठाया। बूथ संख्या 370 पर सुबह 7.40 बजे पहुंचकर पूरे परिवार ने मतदान किया।
अंबेडकरनगर जिले के आलापुर (सु०) सीट से सपा प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने से चुनाव निरस्त कर दिया गया है। अब वहां आगामी नौ मार्च को मतदान होगा।