जनजीवन ब्यूरो
लखनऊ । यौन शोषण के आरोपी यूपी सरकार के मंत्री और अमेठी से सपा उम्मीदवार गायत्री प्रजापति को तलाशन गई पुलिस को खाली हाथ ही लौटनी पड़ी। मंगलवार शाम में प्रजापति की तलाश करते हुए पुलिस गौतम पल्ली और पार्क रोड उनके आवास पर पहुंची तो वह वहां नहीं मिले. हालांकि, पुलिस को गायत्री उनके आवास पर नहीं मिले जिसके बाद पुलिस अमेठी रवाना हो गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘यह जांच का एक हिस्सा है और जैसे ही पुलिस उन्हें ढूंढने में कामयाब होगी, वैसे ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’
गौरतलब है कि गायत्री प्रजापति पर कुछ दिन पहले ही रेप का मामला दर्ज हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद पुलिस ने प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। प्रजापति पर चित्रकूट की 35 वर्षीय एक महिला के साथ रेप और उसकी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप है।
मामला दर्ज होने के बाद गायत्री प्रजापति ने बीजेपी पर उनके खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया था। गायत्री प्रजापति ने कहा था कि मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है लेकिन मेरे खिलाफ बीजेपी ने षड्यंत्र रचा है।