जनजीवन ब्यूरो
नयी दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद एबीवीपी ने अपने दो सदस्यों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. रामजस कालेज विवाद में हिंसा, मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप एबीवीपी पर लगा जिसके बाद से वामपंथी संगठन एक जुट होकर उसपर निशाना साध रहे हैं.
निलंबित किए आरोपियों में से एक वेंकटेश्वर कॉलेज का छात्रसंघ अध्यक्ष है. दोनों को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक साकेत बहुगुणा ने निलंबन की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मारपीट की खबर मिलने के बाद प्रशांत मिश्र और विनायक शर्मा को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
बहुगुणा ने कहा कि मामले को लेकर संगठन एक आतंरिक जांच भी करेगा,जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हम पुलिस से इस मामले की पूरी जांच कर दोनों पक्षों के दोषी छात्रों पर कार्रवाई की मांग करते हैं.