जनजीवन ब्यूरो
गोरखपुर : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रोड शो कर रहे हैं. इसमें पूर्वांचल में बीजेपी के बड़े नेता योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. रोड शो करीब छह किलोमीटर तक निकलेगा. खास बात ये है कि मुस्लिम बहुल इलाकों से ये रोड शो गुजरेगा. रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. बता दें कि गोरखपुर में छठे चरण के तहत परसों वोट डाले जाएंगे. रोड शो में बीजेपी कार्यकर्ता मोदी-योगी के नारे लगा रहे है. रोड शो में काफी भीड़ है.
रोड शो टाऊन हॉल से शुरू होकर शास्त्री चौराहे तक जाएगा. इस रोड शो में गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ और कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं.
ADVERTISEMENT