जनजीवन ब्यूरो
पटना : बिहार के मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने विधानमंडल की कार्यवाही बारबार स्थगित करनी पड़ी . जबकि सत्ता पक्ष के सदस्य भाजपा विधायक लालबाबू गुप्ता पर कार्रवाई करने की माग विधानसभा अध्यक्ष से कर रहे है. पहले तो विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित की गयी लेकिन बाद में भी बीजेपी के सदस्य सदन में नारेबाजी करने लगे. अब्दुल जलील मस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप बीजेपी ने लगाया है.
सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विरोधी दल के विधायक हंगामा करने लगे. विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मंत्री मस्तान को बरखास्त करने की अपनी मांग पर टिके रहे. वहीं सत्ताधारी दल जदयू के सदस्य भी वेल में पहुच गये और भाजपा विधायक लालबाबू की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों की ओर से जारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. गौर हो कि मंत्री मस्तान की बर्खास्तगी की मांग को लेकर एनडीए विधायकों ने गुरुवार को भी सदन में हंगामा किया था और राजभवन मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था.
वहीं, जदयू विधायकों ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कथित अशोभनीय टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक लालबाबू गुप्ता पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े दिखे. जदयू विधायकों ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए गैस सिलेंडर के दाम को घटाने और भाजपा विधायक पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए पोर्टिको में धरने पर बैठ गये और जमकर नारेबाजी की. राजद विधायक फराज फातमी ने आरोप लगाया था कि भाजपा सदस्य ने उनके पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
पूर्वी चंपारण के चिरैया से भाजपा विधायक लालबाबू गुप्ता ने खुद के उपर लगाये जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ नहीं बोला है. सत्तापक्ष मुद्दे को भटकने के लिए ये आरोप लगा रहा है.