जनजीवन ब्यूरो
नयी दिल्ली : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का सिर कलम करने पर एक करोड रपये के इनाम की घोषणा करने वाले आरएसएस के पदाधिकारी कुंदन चंद्रावत को सभी पदों से बर्खास्त कर दिया है. आरएसएस के मध्य प्रदेश राज्य प्रमुख प्रकाश शास्त्री ने उन्हें संघ के सभी पदों से हटाने के लिए आदेश जारी किया. शास्त्री ने चंद्रावत को हटाने की घोषणा करते हुए एक पत्र में कहा, ‘‘चंद्रावत के विवादास्पद बयान ने संघ के बारे में गलत धारणा पैदा की है.
उन्हें सभी पदों से हटा दिया गया है.” संघ के सह प्रचार प्रमुख जे नंद कुमार ने कहा, कुंदन चंद्रावत ने उज्जैन में एक बैठक में विवादास्पद बयान दिया। इसलिए उन्हें आरएसएस की सभी जिम्मेदारियों से हटा दिया गया है.” चंद्रावत उज्जैन में आरएसएस के सह प्रचार प्रमुख हैं.
चंद्रावत ने केरल में माकपा के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या किए जाने का बदला लेने के लिए इनाम की घोषणा की थी. वायरल हुए एक वीडियो में कथित तौर पर चंद्रावत यह कहते हुए दिखाई पड रहे हैं कि केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के पीछे मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का हाथ है और वह विजयन का सिर काटकर उनके पास लाने वाले को एक करोड रपया देंगे.
उन्होंने यह भी दावा किया था कि आरएसएस से जुडे 300 निर्दोष लोगों की हत्या की गई लेकिन केरल के मुख्यमंत्री ने आंखें मूंद लीं. उनके बयान को लेकर हंगामा खडा हो गया। माकपा, कांग्रेस और यहां तक कि आरएसएस ने भी कल उनके बयान की निंदा की थी. चंद्रावत ने कल देर रात अपना बयान वापस ले लिया और खेद प्रकट किया था.