नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौरगुरमेहर कौर को धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने की मांगआरएसएस ने की है. आरएसएस के प्रांतीय संघचालक बृजभूषण सिंह बेदी ने संघ का नजरिया साफ करते हुए कहा, दोषी चाहे किसी भी राजनीतिक दल या संगठन का हो कार्रवाई की जाए. किसी भी महिला के खिलाफ असम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल संस्कृति के खिलाफ है.
गौरतलब है कि धमकी के आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पर लगी है.
आरएसएस के प्रांतीय संघचालक बृजभूषण सिंह बेदी ने जालंधर में एक बयान जारी कर कहा कि इस मामले में संघ का रुख स्पष्ट है. बेदी ने कहा कि किसी भी महिला अथवा युवती के खिलाफ असम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल करना अथवा उसे धमकी देना हमारी संस्कृति के खिलाफ है. संघ इसके बिल्कुल खिलाफ है.
बेदी ने कहा है कि सरकार को चाहिए कि वह पूरे मामले की जांच कराए और दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करे, चाहे किसी भी राजनीतिक दल या संगठन से ताल्लुक रखता हो. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति महिलाओं का सम्मान करने वाला है. संघ उस भारतीय संस्कृति का पक्षधर है. शत्रु पक्ष की महिलाओं को भी आदर और सम्मान दिया जाता है और इसी का पालन करते हुए शिवाजी महाराज ने अपने शत्रु की पत्नी को माता कहकर संबोधित किया था.
गौरतलब है कि एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के वायरल होने के बाद छात्रा गुरमेहर कौर ने आरोप लगाया था कि उसे दुष्कर्म करने की धमकी मिली है. करगिल शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने कहा था कि उसके रुख के कारण उसे नफरत भरे संदेश मिले हैं. वह लेडी श्री राम कॉलेज की छात्रा है.