जनजीवन ब्यूरो
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीएचयू के गेट से मेगा रोड शो शुरू हो गया है. सिंह द्वार ने उनका रोड शो शुरू होकर बाबा विश्वनाथ मंदिर तक जाएगा. इससे पहले वह सीधा दिल्ली से वाराणसी पहुंचे. एयरपोर्ट पर अमित शाह ने उनका स्वागत किया. वाराणसी में परसों तक मोदी मोदी के नारे गूंजते रहैंगे.
रोड शो में पीएम 15 किमी की दूरी तय करेंगे. 250 से ज्यादा जगहों पर उनके स्वागत की तैयारी है. छतों से फूलों की बारिश हो रही है. पीएम मोदी ओपेन कार में हैं. खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. इतना ही नहीं वह इसका भी ध्यान रख रहे है कि उन्हें देखने आये लोगों को दिक्कत ना हो, सुरक्षा में तैनात जवानों को वह सीधे निर्देश दे रहे हैं कि लोगों को उनसे दूर ना किया जाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस पहुंचे हैं. आज पीएम मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रम है. काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद पीएम चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. काशी पहुंचने के बाद उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
भाजपा ने इसे पूरे कार्यक्रम को जनता दर्शन नाम दिया है. इस रोड शो में लाखों की संख्या में लोग उमड़े हैं. प्रधानमंत्री के बनारस में होने की खबर के बाद लोग बीएचयू पहुंचने लगे. यह पीएम का तीसरा रोड शो है. लोकसभा चुनाव के वक्त वोट मांगने के लिए आये थे तब रोड शो किया. पीएम बनने के बाद उन्होंने एक और रोड शो किया और अब तीसरी बार है जब पीएम इस तरह के रोड शो में हिस्सा ले रहा हैं.
उत्तर प्रदेश चुनावों के अंतिम चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बसपा अध्यक्ष मायावती भगवान शिवशंकर की स्थली बनारस को अपना चुनावी रणक्षेत्र बनाने के लिए यहां पहुंचेंगे. जिला प्रशासन तयशुदा कार्यक्रम को लेकर पूरे जोर-शोर के साथ तैयारी में जुटा है.