नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने के बाद उनके त्यागपत्र की मांग होने लगी है। लेकिन आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा है कि गुजरात दंगे के बाद क्या मोदी ने त्याग पत्र दिया था। केजरीवाल ने कहा था कि उनकी रैली में हुए हादसे/आत्महत्या के लिए मैं माफी मांगता हूं कि उस वक्त भाषण जारी रखा और रैली चलने दी। दूसरी तरफ मृतक गजेंद्र सिंह का परिवार अब भी गजेंद्र की मौत के लिए केजरीवाल और उनकी पार्टी को ही दोषी मान रहा है।
आप के प्रवक्ता आशुतोष ने कहा है कि इस घटना को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उसके लिए कौन दोषी है।
दौसा जिले के नांगल झामवाड़ा गांव से गजेंद्र की बहन ने कहा, हमारे भईया की जान गई.. माफी मांगने से क्या होगा… केजरीवाल जी ने 2 मिनट के लिए भाषण नहीं रोका, रैली नहीं रोकी.. एक तो इशारा कर रहा है कि हो गया काम.. इसको हम क्या समझें.. साजिश समझें?
गजेंद्र के भाई विजेंद्र सिंह बोले, मैं अपील करता हूं कि केजरीवाल जी इसमें पर्सनली कदम उठाएं। इस मामले की पूरी जांच हो। इस मामले की वास्तविकता सबके सामने आनी चाहिए।