जनजीवन ब्यूरो
वाराणसी : उत्तर प्रदेश चुनाव में आखिरी चरण के मतदान से पहले सभी दल अपनी शक्ति प्रदर्शन में जुटे हुए हैं. वाराणसी में आज भाजपा,कांग्रेस-सपा और बसपा ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पहले रोड शो किया. इसके बाद मायावती ने एक जनसभा को संबोधित किया. अब इसके बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव रोड शो कर रहे हैं. राहुल गांधी और अखिलेश के साथ अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद हैं.
कांग्रेस और सपा के संयुक्त रोड शो में लोगों की जोरदार भीड़ है. सभी राहुल गांधी और अखिलेश यादव के नारे लगा रहे हैं. राहुल-अखिलेश का रोड शो जिस रास्ते से गुजर रहा है उन इलाकों में चारों तरफ रोड के दोनों छोर पर सपा-कांग्रेस का पोस्टर लगा हुआ है. जिसमें लिखा हुआ है कि यूपी का यह साथ पसंद है. पोस्टर में राहुल-अखिलेश के साथ डिंपल यादव भी नजर आ रही हैं. जिसमें लिखा गया है, काम बोलता है.
रोड शो से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ज्ञानपुर स्थित पुलिस लाइन के सामने मैदान में हुई सभा में जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, वाराणसी में प्रधानमंत्री और उनके तमाम मंत्रियों का जमावडा विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन खोने से उपजी उनकी घबराहट को जाहिर कर रहा है.
अखिलेश ने ज्ञानपुर स्थित पुलिस लाइन के सामने मैदान में हुई सभा में कहा कि इस उमडे जनसैलाब को जो भी देख लेगा वह यह समझ जाएगा की जनता किसके साथ है. जनता अब सरकार बनाने को इंतजार नहीं करना चाहती.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं. आप उसे भी देख लेना. उन्होंने कहा कि मोदी और उनके तमाम मंत्री वाराणसी में डेरा जमाए हुए हैं. यह साफ इशारा है कि उन्हें इस क्षेत्र में अपनी जमीन खिसकने का अंदाजा हो गया है और उनकी घबराहट जाहिर हो रही है.
सपा अध्यक्ष ने मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने तो उत्तर प्रदेश में अपने 10 विकास कार्य तो बता दिये हैं. प्रधानमंत्री केंद्र में अपनी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के लिये किये गये 10 काम गिनाएं. हम पांच साल का हिसाब देते हैं और वह तीन साल का हिसाब दे कर बता दें.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पांच साल में बहुत काम किया है. अब अगली सरकार में और भी ज्यादा काम करके दिखा देंगे. जनता को सपा की नीतियों पर भरोसा है. दोबारा सरकार बनने पर प्रदेश की हर गरीब महिला को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी.
बसपा मुखिया मायावती के बारे में अखिलेश ने कहा कि जीते-जी अपनी मूर्ति बनवाने वाली मायावती की भाषा अब बदली हुई सी है. अब वह भी विकास की बात करने लगी हैं. कहने को तो वह हमारी बुआ हैं लेकिन वह रक्षाबंधन का त्यौहार भाजपा के साथ मनाती हैं. इसलिए जनता को उनसे होशियार रहना होगा.
ज्ञानपुर सीट पर बाहुबली विजय मिश्रा का टिकट काटकर राम रति बिंद को देने के अपने फैसले का जिक्र करते हुए सपा अध्यक्ष ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि यहां एक अलग तरह का आदमी चुनाव में है. उससे बड़ी मुश्किल से छुटकारा पाया है. सुना है कि वह लोगों को धन बांट रहे हैं. हम अपने लोगों से कहते है कि पैसा रख लेना और साईिकल को वोट दे देना.
अखिलेश ने भदोही सीट से जाहिद बेग , औराई से मधुबाला पासी और ज्ञानपुर से राम रति बिंद के लिये वोट मांगते हुए कहा कि जिस तरह हर चरण में बढ़त मिली है उसी तरह आखिरी चरण में भी सपा को वोट देकर नई सरकार बनाये जिससे आपकी नई जिंदगी की शुरुआत हो.
सभा के बाद बड़ी संख्या में आये लोगों की भीड़ एक दीवार फांदकर सड़क पर आने लगी जिससे आठ फीट ऊंची लगभग 30 फीट लंबी वह दीवार धराशायी हो गई. इस हादसे में पांच लोगों को मामूली चोट आयी.