जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा रोड शो पर उनकी सरकार के एक मंत्री ने ही सवाल उठा दिए हैं। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुश्वाहा ने कहा,प्रधानमंत्री का रैली करना तो ठीक है, लेकिन रोड शो में उनका शिरकत करना वाजिब नहीं है। वह पत्रकारों द्वारा रोड शो पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
कुश्वाहा ने कहा विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का रोड शो करना सही नहीं है। बता दें कि रालोसपा ने यूपी में चुनाव लड़ने की तैयारियां शुरू कर दी थी। लेकिन पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दखल के बाद उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया था। उनकी पार्टी को कोई सीट नहीं मिली है।
वाराणसी में बोले पीएम मोदी, विकास का काम विपक्ष को नहीं दिखता
बता दें कि कुशवाहा अपने दल का विस्तार करने में जुटे हैं। पांच मार्च को पार्टी का चौथा स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस मौके पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कुश्वाहा इसी सिलसिले में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।