जनजीवन ब्यूरो
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र बनारस में रोड शो करने के बाद टाउन हॉल में लोगों को संबोधित किया. पीएम ने यहां अपने किए कामों का ब्यौरा दिया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
मोदी ने कहा, ”क्या मुझे गंगा मइया की सौंगध खाने की ज़रूरत है? मैं काशी की महिमा लगातार बढ़ाने में लगा हूं. लोग ईश्वर को मानें या न मानें, लेकिन ईश्वर की शक्ति तो होती ही है. आज मुख्यमंत्री विश्वनाथ मंदिर जा रहे थे तो बिजली ही चली गई. ईश्वर ने दिखा दिया न? अटल जी ने रिंग रोड का सपना बनारस के लिए देखा था. इसे किसी सरकार ने पूरा नहीं किया. अब काम शुरू हो गया है. हम बनारस को बिजली के लटकते तारों से मुक्त करेंगे.”
मोदी ने जौनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को कटघरे में खड़ा किया. पीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार गायत्री प्रजापति के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं कर रही है. प्रजापति पर एक महिला के साथ रेप और पीड़िता की बेटी पर हमले का आरोप है.
उत्तर प्रदेश के मंत्री गायत्री प्रजापति पुलिस की पकड़ से अब भी बाहर हैं. पुलिस ने गायत्री प्रजापति के ख़िलाफ़ ग़ैरज़मानती वॉरंट जारी किया है. शनिवार को प्रदेश के चुनावी अभियान में गायत्री प्रजापति की चर्चा गर्म रही.