जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । देशभर में तीन तलाक को लेकर मचे हंगामे के बीच जमाउत इस्लामी हिंद की अतिका सिद्दकी ने सवाल किया है कि क्या इस तीन तलाक के मसले हल होने से गैस सिलैंडर सस्ते हो जाएंगे, बच्चों की शिक्षा, गरीबी जैसे मसले हल हो जाएंगे ? अतिका यहां एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं के सवाल का जवाब दे रहीं थी । जमाअत इस्लामी हिंद ने कहा है कि तीन तलाक के मसले को जितने हल्के में लेकर हंगामा मचाया जा रहा है वास्तव में यह आसान नहीं है ।
अतिका ने एक सर्वे का हवाला देकर दावा किया कि मुसलिमों मे तलाक के मामले महज एक हजार में ही हैं जबकि अन्य धर्मों में इससे कई गुना ज्यादा हैं। इसलिए यह कोई गंभीर समस्या नहीं है। उन्होंने दावा किया कि तलाक देना कोई आसान काम नहीं है।
तीन तलाक को लेकर मुसलमानों और अन्य धर्मोें में फैले गलत धारणा को दूर करने के लिए जमाअत इस्लामी हिंद 24 अप्रैल से 7 मई तक अभियान चलाने जा रहा है।