जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार की लोकप्रियता को लेकर मचे घमासान के बीच दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए मतदान जारी है. 270 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. दो सीटों पर मतदान नहीं हो रहा है क्योंकि दोनों सीटों पर एक-एक उम्मीदवार का निधन हो गया है. बीजेपी दस साल से एमसीडी पर काबिज है. केंद्र में मोदी सरकार है. उधर दिल्ली में आम आदमी पार्टी कांग्रेस व बीजेपी को प्रचंड बहुमत से हराकर सत्ता में काबिज है. इस चुनाव में कांग्रेस और स्वराज पार्टी भी डटी हूई है. एमसीडी चुनाव में पहली बार नोटा के विकल्प दिया गया है.
दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने ग्रेटर कैलाश-3 में वोट डाला.
हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले अरविंदर सिंह लवली पूर्वी आजाद नगर में वोट डालने पहुंचे लेकिन ईवीएम खराब होने की वजह से फिलहाल वोट डाले बिना उन्हें लौटना पड़ा.
लगभग 1.30 करोड़ मतदाताओं के लिए कुल 13022 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.