जनजीवन ब्यूरो
रायपुर : नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने ग्रामीणों की सहायता से सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हमला कर 25 जवानों को मौत के घाट उतार दिया. पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने घटना पर दुख जताया है.
अस्पताल में इलाज करा रहे सीआरपीएफ कांस्टेबल शेर मोहम्मद ने बताया कि नक्सलियों ने हमारे स्थान का पता लगाने के लिए पहले ग्रामीणों को भेजा, फिर करीब 300 की संख्या में नक्सलियों ने हमला कर दिया. हमसभी जवान लगभग 150 थे. हमने भी फायरिंग की. कर्इ मारे गये. 3-4 नक्सलियों को तो मैंने छाती में ही गोली मार दी.
राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाने के बुरकापाल के करीब नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया है. इस हमले में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के 25 जवानों की मौत हो गयी तथा छह जवान घायल हो गये. उन्होंने बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब बुरकापाल क्षेत्र में था, तब नक्सलियों ने गश्ती दल पर गोलीबारी कर दी. इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की.