जनजीवन ब्यूरो
गोरखपुर । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गरीबों के लिए सस्ते भोजन को लांच कर सकते हैं। पांच रुपए की थाली की कबायद काफी दिनों से की जा रही है। मुख्यमंत्री शाम करीब साढ़े तीन बजे गोरखपुर आएंगे और दो दिनों तक अपने गढ़ में ही रहेंगे । गोरखनाथ मंदिर में वे रात्रि विश्राम करेंगे।
सीएम यूनिवर्सिटी गोरखपुर में परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। होटल क्लार्क इन ग्रैंड में गोरखनाथ ब्लड बैंक के तत्वावधान में आयोजित सेमीनार में हिस्सा लेंगे।
-लेक व्यू आवासीय विस्तार परियोजना की घोषणा
– सर्किट हाउस के पास पार्क
– राप्तीनगर बस स्टेशन का पुनर्निर्माण
– नौसड़ में सैटेलाइट बीएस स्टेशन
– महानगर में भूमिगत केबिल लाइन का शिलान्यास
– प्रेक्षागृह का शिलान्यास
– सर्किट हाउस में एनेक्सी भवन का शिलान्यास।
– चार विद्युत उपकेंद्रों की सौगात
– स्पोर्ट्स कॉलेज में सीवरेज सिस्टम का शिलान्यास।
– असवनपार पुल और एप्रोच मार्ग का लोकार्पण
– गोविवि में महिला छात्रावास का शिलान्यास
– गरीब छात्रों के लिए सिविल सेवा कोचिंग