नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी दो फाड़ हो गई है। रात में हुई पीएसी की बैठक से पहले अमानतुल्लाह ने इस्तीफा दे दिया है, जबकि कुमार विश्वास बैठक में शामिल ही नहीं हुए । उप मुख्य मंत्री मणीष सिसोदिया ने कहा कि अमानतुल्लाह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। उनाहोंने कहा कि पार्टी सदस्यों के व्यवहार से सीएम अरविंद केजरीवाल काफी नाराज हैं।
इससे पहले अमानतुल्लाह ने कहा कि कुमार विश्वास बीजेपी के एजेंट हैं और अपने घर पर दिए गए पार्टी में बस्सी को बुलाते हैं और रणनीति बनाते हैं।
ओखला से विधायक अमानतुल्लाह को पार्टी से बाहर निकालने की माग तेज हो गई है। सोमवार को आप नेताओं के साथ दिल्ली व पंजाब के विधायकों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की माग कर दी। इसके साथ ही पार्टी के ही एक नेता के इशारे पर कई महिला कार्यकर्ता अमानतुल्लाह के खिलाफ प्रदर्शन करने मुख्यमंत्री आवास पहुंच गई।
बता दें कि रविवार को विधायक अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर तीखा हमला किया था। उन्होंने विश्वास को भाजपा का एजेंट करार देते हुए पार्टी तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। हालाकि इसके तुरंत बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर विश्वास को अपना छोटा भाई बताया था।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने खान के मानसिक संतुलन खराब होने की बात कही है। वहीं पंजाब के विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने मुख्यमंत्री को इस बारे में पत्र लिखकर खान पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की माग की। वहीं मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि अमानतुल्लाह गद्दार है इसे पार्टी के बाहर निकलवाकर ही दम लेंगे। उन्होंने सोमवार को फिर दावा किया कि दिल्ली के 40 विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अमानतुल्लाह को पार्टी से बाहर निकाले जाने की मांग की है। वहीं दूसरे खेमे ने पूछा है कि वे कौन से 40 विधायक हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। क्या उन्हें पता है कि 40 विधायक का मतलब क्या होता है? यदि उनके पास किसी विधायक का मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र है तो उसे सार्वजनिक क्यों नहीं करते? उन्होंने कहा कि यह सब झूठ फैलाया जा रहा है। क्योंकि मुख्यमंत्री को कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं पार्टी के विधायक संजीव झा ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल हमारे नेता हैं। हम उनके साथ हैं। इस पूरे प्रकरण में गोपाल राय मुख्यमंत्री के खेमे में खुले तौर पर दिख रहे हैं, जबकि कपिल मिश्रा कुमार विश्वास के साथ हैं। वहीं सत्येंद्र जैन ने तबीयत खराब होने की बात कहकर अपने को इस विवाद से अलग कर लिया है।