जनजीवन ब्यूरो
लखनऊ: समाजवादी पार्टी आज दो फाड़ हो गई. अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने की घोषणा की है. अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव नए मोर्चे के अध्यक्ष होंगे.
शिवपाल यादव ने संवाददाताओं से कहा कि नेताजी के सम्मान की खातिर नई पार्टी का गठन किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि यूपी चुनावों के बाद से इटावा के जसवंतनगर से विधायक और सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव लगातार अखिलेश और पार्टी के जनरल सेक्रेट्री रामगोपाल यादव पर निशाना साध रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने लंबे समय बाद आज नई पार्टी का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि देश के सभी दल मिलकर सेक्युलर मोर्चा बनाएंगे, जिसके अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव होंगे। इसी के साथ ही मुलायम सिंह यादव के साथ शिवपाल सिंह यादव तकनीकी रूप से समाजवादी पार्टी से अलग हो जाएंगे।
चंद रोज पहले शिवपाल यादव ने साफ संकेत दे दिए थे कि समाजवादी पार्टी के जल्दी ही अलग होकर नई पार्टी का गठन करने जा रहे हैं।
शिवपाल यादव ने कहा कि सेक्युलर मोर्चे का गठन किया जायेगा और नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव ही इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम सभी सेक्युलर लोगों से बातचीत करेंगे। हम नई पार्टी के माध्यम से पिछड़े, अति पिछड़े वर्ग के लोगों को दिलाएंगे न्याय। इससे देश के सभी बड़े सेक्युलर नेताओं को जोड़ेंगे।
मुलायम के परिवार में इसे लेकर दो फाड़ है. अपर्णा यादव भी कह चुकी हैं कि मुलायम सिंह को अध्यक्ष पद लौटा दिया जाना चाहिए. उनके परिवार में मुलायम सिंह यादव, उनकी दूसरी पत्नी साधना यादव और छोटे बेटे प्रतीक यादव, बहू अपर्णा यादव और शिवपाल एक तरफ हैं जबकि रामगोपाल यादव परिवार के इस विवाद में शुरू से ही मुलायम और शिवपाल के खिलाफ अखिलेश के साथ खड़े हैं. मुलायम को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हटवाने में भी रामगोपाल यादव का बड़ा रोल था.