जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: मलेशिया में भारत की लड़की से पाकिस्तानी लड़के को प्यार हुआ और शादी करने के बाद इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में शरण ली.
भारतीय महिला का नाम उज्मा जबकि उसके पाकिस्तानी पति का नाम ताहिर है . उज्मा नई दिल्ली जबकि ताहिर खैबर पख्तूनख्वा का रहने वाला है. भारत लौटने के बाद उज्मा वाघा बार्डर के रास्ते पाकिस्तान गई. तीन मई को ताहिर और उसका निकाह हुआ. इसके बाद ताहिर का भारतीय वीज़ा लगवाने दोनों भारतीय उच्चायोग गए.
ताहिर का आरोप है कि निकाह के बाद वो उज्मा के साथ वीजा के लिए इंडियन हाई कमीशन पहुंचे. वहां उन्होंने वीजा के लिए जरूरी एप्लीकेशन सबमिट की. उनके पास तीन मोबाइल फोन थे. वो भी वहां मौजूद स्टाफ ने अपने पास रख लिए .
इंडियन हाई कमीशन ने कहा कि उन्होंने ताहिर को कल (सोमवार) को बुलाया है . उज्मा को ताहिर से मिलने की इजाजत और उनके वीजा दे दिए जाएंगे .
इस बारे में जब इंडियन हाई कमीशन के एक अफसर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- आप दिल्ली में फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन से बात करें. जबकि पाकिस्तान ने इस मुद्दे को डिप्लोमैटिक लेवल पर भी उठाया है।