जनजीवन ब्यूरो
नखनऊ । मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा हमला करते हुए कहा है कि वह अपना वादा निभाए और पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ें. मुलायम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तीन महीने में पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के अपने वादे को नहीं निभाया है.
मुलायम ने कहा कि अखिलेश ने मुझसे पार्टी अध्यक्ष का पद तीन महीने बाद लौटाने के वादे के साथ लिया था, लेकिन अब वह अपना वादा नहीं निभा रहे हैं. हालांकि 2019 के चुनावों में सपा का नेतृत्व कौन करेगा के सवाल पर मुलायम ने टिप्पणी से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बारे में मीडिया को समय आने पर बता दिया जाएगा. वहीं मुलायम ने अपने छोटे भाई शिवपाल यादव द्वारा सेक्युलर मोर्चे के गठन के बारे में जानकारी होने से भी इनकार किया.
आगरा के नाग्ला तीन में सड़कों पर झाड़ू लगाने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को कॉलोनी और गांवों को गोद लेकर सफाई अभियान चलाना चाहिए. स्थानीय अधिकारियों को चेताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बदल गई और सरकार की प्राथमिकता भी बदल गई है. अब जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलकर काम करना होगा ताकी विकास के एकमात्र लक्ष्य को हासिल किया जा सके.