जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । डायबिटीज की बीजीआर 34 दवा दुनिया के टॉप 20 ब्रांड्स में शामिल हो गई है. इस दवा को सीएसआईआर और एनबीआरआई ने बनाई है. गुणवत्ता और लोकप्रियता के मानकों पर बीजीआर 34 पूरी दुनिया में 14वें पायदान पर पहुंच गई हैं. बीजीआर 34 इकलौती आयुर्वेदिक और भारतीय चिकित्सा पद्धति के आधार पर बनाई गई वैज्ञानिक दवा है.पहली बार ऐसा हुआ है कि आयुर्वेदिक दवा शीर्ष 20 दवाओं के ब्रांड में शामिल हुई है.
इस उपलब्धि पर सीएसआईआर ने तो संतोष जताया ही है लेकिन सीएसआईआर के फार्मूले पर इस दवा का उत्पादन करने वाले एमिल फार्मा के चेयरमैन के के शर्मा ने कहा कि आधुनिक मानकों के मुताबिक आयुर्वेद की ये चमत्कारिक दवा तैयार करने का सेहरा सीएसआईआर के वैज्ञानिकों और उनकी अथक मेहनत को जाता है.
ADVERTISEMENT