जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । केंद्र सरकार एडूकेशन लोन लेने वाले सभी स्टूडेंट्स का ब्याज भरेगी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल की उपलब्धि की जानकारी देते हुए कहा कि ब्याज भरने के लिए राशि उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस साल वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. जावड़ेकर ने कहा कि इस साल से डिग्री सर्टिफिकेट डिजिटल हो जाएगी और उसपर डिग्रीधारी की फोटो भी छपी रहेगी. ताकि कोई थ्री इडिएट्स की रणछोड़दास छांछड़ नहीं बन पाएंगे.
उन्होंने कहा कि विदेशों में सभी डिग्रियां ऑन लाइन उपलब्ध होती हैं, ठीक उसी तरह अब देश में भी इस साल से सभी डिग्रियां ऑन लाइन उपलब्ध होंगी. इन डिग्रियाें पर डिग्रीधारियों की फोटो भी लगी रहेगी ताकि डिग्री का दुरुपयोग न हो सके.
जावड़ेकर ने मीडिया को बताया कि हायर एडूकेशन के लिए जो छात्र लोन लिए हैं उसके लिए ब्याज सब्सिडी केंद्र सरकार भरेगी. जावड़ेकर ने कहा कि कोर्स की अवधि के साथ साथ एक साल अतिरक्त समय के दौरान लिए गए लोन पर जितनी ब्याज आएगी उसकी भारपाई केंद्र सरकार करेगी. लेकिन इसके लिए स्टूडेंट्स के माता-पिता की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सरकार के इस कदम से 439818 स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा.
अपनी सरकार के तीन साल की उपलब्धि गिनाते हुए जावड़ेकर ने कहा कि 38 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में जुलाई माह तक वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. सवालों के जवाब में उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि इसके लिए स्टूडेंट्स को पैसे देने होंगे.
जावड़ेकर ने कहा कि इस साल निजी और सरकारी बी. एड. कालेज नहीं खोले जाएंगे. क्योंकि शिक्षा माफिया ने बी. एड. कालेज के नाम पर अपनी दुकान चला रहे हैं.