जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान को अपने नेताओं की गिरफ्तारी का डर सता रहा है. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा है कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कई कार्रवाई की जाएगी.
खेतान ने ट्वीट किया और लिखा, “छह एजेंसियां, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग, गंभीर अपराध जांच विभाग, एसीबी और आईबी आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के पीछे चौबीस घंटे पड़े हैं. कोई इस तरह पहले कभी किसी के पीछे नहीं पड़ा है.”
दूसरे ट्वीट में खेतान ने लिखा, आने वाले दिनों में कई एफआईआर दर्ज होंगे और छापे पड़ेंगे, चार्जशीट दाखिल होंगे और गिरफ्तारियां होंगी. अगर ये आपात नहीं तो क्या है. अगर ये आपातकाल नहीं है तो मैं नहीं जानता कि आपातकाल कैसा होता है. हालांकि खेतान को ट्वीट करना महंगा पड़ा और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल का भी शिकार होना पड़ रहा है.