ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो
मथुरा। नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज से भाजपा के लौह पुरूष लालकृष्ण आडवाणी नाराज हैं। मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल को कितने नंबर देंगे, इसके जवाब में आडवाणी ने कहा कि नंबर देने वाले वह कौन होते हैं। जनता प्रतिउत्तर देती है। वृंदावन महोत्सव में शामिल होने आए आडवाणी पद्मश्री कृष्णा कन्हाई के आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में आडवाणी ने कहा कि पिछले माह हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने ही बोलने से अनिच्छा जाहिर की थी। पिछले दिनों दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सभा के दौरान राजस्थान के किसान गजेंद्र द्वारा पेड़ से लटककर खुदकुशी करने पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि सरकारों को संवेदनहीन नहीं होना चाहिए। आप की सभा तुरंत समाप्त हो जानी चाहिए थी।