जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर जबरदस्त हमला किया है. पार्टी का कहना है कि दिल्ली में आज जो स्थिति है, उससे दिल्ली की जनता काफी त्रस्त है, केन्द्र में बीजेपी, दिल्ली में आप ने, प्रदेशवासियों का जीना मुहाल कर दिया है, जिस तरह से आप पार्टी ने दिल्लीवासियों को विकास के सपने दिखाए, भ्रष्टाचार से दिल्ली को मुक्त कराने के वायदे किए, वो महज एक सपना बन कर रह गए हैं। दिल्ली की जनता के साथ आम आदमी पार्टी ने सिर्फ धोखा किया है। आज आम आदमी टूट चुका है, उसे बिखरने और टूटने से हमें बचाना है, समय आ गया है कि आप और हम मिलकर भ्रष्टाचारियों से, दिल्ली को मुक्त करायें। हम दिल्ली को भ्रष्टाचारियों से मुक्त करायेंगे, दिल्ली प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे।
समाजवादी पार्टी को दिल्ली में मजबूती देने के लिए प्रदेश समिति ने आज सदस्यता अभियान की शुरूआत की। यह अभियान 18 मई से 30 जून तक जारी रहेगा। इसके साथ ही पार्टी ने हाल ही में सम्पन्न हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी प्रत्याषियों का अभिनन्दन किया। इसमें घुम्मनहेड़ा वार्ड से विजयी सपा प्रत्याशी दीपक मेहरा को प्रशस्ति पत्र और गीता देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त जो चुनाव में सफल नहीं हो पाये, उनको भी पार्टी द्वारा प्रशस्ति पत्र और गीता व कुरान देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी दिल्ली प्रदेश की अध्यक्ष ऊषा यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि समाजवादी पार्टी को नई दिशा देने और संगठन को मजबूत बनाने की, आज जो मुहिम आपने शुरू की है, उसके लिए, आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करती हूँ। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी दिल्ली प्रदेश संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में अग्रसर है। हमारे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली में पार्टी को संगठित करने का जो बीड़ा उठाया है, उसे पूर्ण करने के लिए यहाँ हम एकजुट हुए हैं।
हमारे कार्यकर्ता न केवल पार्टी की रीढ़ हैं बल्कि कार्यकर्ता हमारे मार्गदर्शक भी हैं। आज दिल्ली के समाजवादी पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय से जो सदस्यता अभियान की शुरूआत हुई है, उससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी। आने वाले दिनों में, वार्ड से लेकर जिला स्तर पर, सदस्यता शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि हम ज्यादा से ज्यादा संख्यां में लोगों को पार्टी से जोड़ सकें। 30 जून तक चलने वाले इस अभियान का मकसद दिल्ली में संगठन को मजबूत करना है, जिसमें आपका सहयोग मिलना जरूरी है।
आपको ये जानकर हर्ष होगा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 2017 में समाजवादी पार्टी दिल्ली प्रदेश के नेतृत्व में, समाजवादी पार्टी के प्रत्याक्षी के रूप में दीपक मेहरा ने वार्ड नं0 040(एस) से पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से चुनाव लड़ा और विजयी रहें हैं। इसके लिए समाजवादी पार्टी दिल्ली प्रदेश, श्री दीपक मेहरा का आभार प्रकट करती है। उनकी जीत से पार्टी में काफी उत्साह है और उम्मीद करती है कि इस क्रम को आगे बढ़ाने का सिलसिला वे जारी रखेंगे। इस उम्मीद के साथ मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि आने वाले दिल्ली के विधानसभा चुनाव में पार्टी एक नया इतिहास रचेगी। आपसे अपील है कि पार्टी को संगठित और मजबूत करने में हमारी मदद करें।
समाजवादी पार्टी दिल्ली प्रदेश के प्रमुख महासचिव एवं प्रवक्ता आर0एस0 यादव ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव में असफल प्रत्याशियों का भी अभार प्रकट करती है कि उन्होंने पूरी निश्ठा, परिश्रम व ईमानदारी के साथ पार्टी के चुनाव चिन्ह् साईकिल पर चुनाव लड़ा और तमाम विपक्षी दबावों के बावजूद भी अन्तिम समय तक चुनाव मैंदान में डटे रहे और कुछ स्थानों पर अच्छे मत भी प्राप्त किये। हमें इस हार से निराष होने की जरूरत नहीं है। हमने एक महीने की अल्प तैयारी में चुनाव लड़ा और अच्छे वोट प्राप्त किये है। आज हमंे यह संकल्प लेकर यहाँ से जाना है कि दिल्ली में पार्टी को मजबूत बनाकर आने वाले दिल्ली के विधानसभा चुनावों में विजयश्री प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव, मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी के सचिव बृजेष कुमार बोहरे, दिल्ली प्रदेष उपाध्यक्ष अख्तर हमीद एडवोकेट समेत घुम्मनहेड़ा वार्ड से सपा उम्मीदवार को विजयश्री दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महेश यादव भी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।