जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली।ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि वे समाचार पत्रों की समस्याओं से अवगत हैं और इसके निदान के लिए सरकार काम कर रही है।
ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एस त्रिपाठी एवं दिल्ली के संयोजक वी राज बाबुल की मौजूदगी में एसोसिएशन के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने लघु समाचार पत्रों की विज्ञापन नीति के बारे में कहा कि जो भी अखबार नियमानुसार प्रकाशित हो रहे हैं। सरकार उसके साथ हमेशा खड़ा रहेगी और आने वाले समय में जो भी उनकी मांगे हैं उसको सरकार पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि मुझे भी पता है कि आज के समय में एक अखबार प्रकाशित करने में कितनी कठिनाइयां होती है और कितनी मेहनत के बाद अखबार का प्रकाशन होता है। छोटे छोटे कस्बों, पंचायतों से प्रकाशित समाचार पत्रों का दर्द भी मुझे पता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जो भी मदद सरकार की तरफ से हो सकती है उसे करने का हम पूरा प्रयास करेंगे।
राठौर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री भी चाहते हैं कि लघु समाचार पत्रों के माध्यम से सरकार के कार्यों की पॉलिसी का प्रचार प्रसार किया जाए क्योंकि उनके बगैर सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार संभव नहीं है। इस कार्यक्रम में देश भर के तमाम राज्यों व जिलों से छोटे समाचार पत्रों के सैकड़ों पत्रकार मौजूद थे।