ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो
काठमांडू। भकंप के कारण नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव को टेंट में रहना पड़ रहा है। शनिवार रात भर वे टेंट में रहे। भूकंप से उनके आधिकारिक निवास में दरारें पड़ गई थीं। राष्ट्रपति भवन के अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति के अलावा उनके सुरक्षा गार्ड भी टेंट में रहे। आशंका थी कि दोबारा झटके आने पर डेढ़ सौ साल पुराना राष्ट्रपति निवास गिर सकता है। इसलिए एहतियात बरतते हुए राष्ट्रपति टेंट में रहना ही उचित समझा गया। बताया जाता है कि नेपाल के प्रधानमंत्री के आवास का मुख्य द्वार भी टूट गया है।