जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । केंद्रीय डोनियर मंत्री जितेंद्र सिंह ने मेजर गोगोई को सम्मानित करने से देश का स्वाभिमान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि देश में ऐसे देशभक्त हैं. उन्होंने मेजर गोगोई को सम्मानित करने के लिए सेना का आभार भी जताया.
सोमवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मेजर गोगोई को कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया था.
अपने मंत्रालय के तीन साल की उपलब्धियों के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जितेंद्र सिंह ने कहा कि सेना के द्वारा सम्मानित होने के बाद न सिर्फ मेजर के गांव वाले गर्व महसूस कर रहे हैं बल्की पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश भक्ति की आशा सभी लोगों से की जाती है.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि पाक सीमा पर जिस तरह से पाक सैनिकों को जवाब दिया जा रहा है उसकी चर्चा सीमावर्ती गांव के लोग कर रहे है. लोगों का कहना है कि इस तरह का करारा जवाब पहले कभी नहीं दिया गया था.
मेजर गोगोई बीते अप्रैल महीने में फ़ारुक़ अहमद डार नाम के व्यक्ति को मानव ढाल की तरह जीप पर बांधकर घुमाने के बाद चर्चा में आए थे. नौ अप्रैल को श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद डार को जीप में बांधने का वीडियो वायरल हो गया था.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए इस मामले की जांच कराने की मांग की थी.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मामले में भारतीय सेना की 53वीं राष्ट्रीय रायफल्स के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज़ की थी. वहीं जीप में बांधे गए फ़ारुक़ अहमद डार का कहना है कि राष्ट्रीय रायफल्स के जवानों ने उन्हें सुबह 11 बज़े पकड़ा और शाम सात बजे तक जीप में बांधकर घुमाते रहे.
डार ने दावा किया, “राष्ट्रीय रायफल्स के लोगों का कहना था कि मैं पत्थरबाज़ हूं, जबकि मैंने कभी पत्थरबाज़ी नहीं की. मैंने वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड दिखाया, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं माना.”