जनजीवन ब्यूरो / लखनऊ। यूपी में आज सुबह से ही कई बड़े अफसरों के घरों पर छापेमारी हो रही है। लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत 15 जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई। ये छापेमारी आईपीएस, आईएस और डीएम के घरों पर हुई है। आईटी टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
जिन अधिकारियों के 50 से अधिक ठिकाने पर छापेमारी की गई है उनमें से दो वरिष्ठ आईएएस, पांच पीसीएस सहित कई शामिल हैं। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने एक साथ मेरठ, बागपत, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में स्थित ठिकानों पर यहा छापे मारे हैं। गाजियाबाद के पूर्व डीएम विमल शर्मा के घर भी छापेमारी की गई है। शर्मा मौजूदा समय में नोएडा अथॉरिटी में अडिशनल सीईओ हैं।
खबर है कि दो आईएएस अफसर सत्येंद्र सिंह और ह्रदय नारायण तिवारी के घर छापे मारे गए हैं। हृदय नारायण तिवारी स्वास्थ्य विभाग में निदेशक हैं और सत्येंद्र सिंह कारागार में विशेष सचिव हैं। मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, दिल्ली, नोएडा, इन शहरों में छापेमारी जारी है। पूर्व डीएम विमल शर्मा जो अभी वर्तमान में नोएडा ऑथोरिटी के अतिरिक्त सीईओ हैं। मेरठ में आरटीओ ममता शर्मा के यहां छापेमारी। हरिनाथ तिवारी के घर छापेमारी हुई।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विमल कुमार शर्मा के भोगांव के छोटा बाजार स्थित आवास पर आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छापा मारा। कार्रवाई के लिए अधिकारी के घर को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया। फीरोजाबाद व गाजियाबाद जिलों में विमल डीएम पद पर रह चुके हैं। उनकी पत्नी भी मेरठ में एआरटीओ के पद पर तैनात हैं।
आयकर की टीम ने मेरठ में आईएएस विमल शर्मा की पत्नी ममता शर्मा के घर पर भी छापेमारी की। बागपत में पूर्व जिलाधिकारी व वर्तमान में लखनऊ में निदेशक (प्रशासन) स्वास्थ्य विभाग हृदय शंकर तिवारी के करीबी रहे कर्मचारियों व अन्य लोगों के आवास पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इनमें डीएम के स्टैनो राजेश शर्मा, कलक्ट्रेट के पूर्व नाजिर व वर्तमान में तहसील बागपत के प्रशासनिक अधिकारी माशा अल्लाह, खनन कार्य में लगे रहे दो व्यक्ति तथा एक पूर्व आइएएस के आवास शामिल हैं।