जनजीवन ब्यूरो / कश्मीर । पिछले साल मारे गए हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के उत्तराधिकारी सबज़ार अहमद भट्ट जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए . साथ ही दो और आतंकी भी ढेर कर दिए गए हैं. पुलिस ने भट्ट के मारे जाने की पुष्टि की है.
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार 42 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती दल पर त्राल के सइमूह गांव में रात करीब 9 बजे संदिग्ध आतंकियों द्वारा अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई. इसके बाद घटनास्थल के आसपास के मकानों को खाली करा दिया गया और सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दी. मदद के लिए सेना के जवानों की और टुकड़ियां वहां भेजी गई.
सबजार भी बुरहान की तरह दक्षिणी कश्मीर के त्राल का रहने वाला था. वह और बुरहान बचपन के दोस्त बताए जाते थे. आतंकियों ने शुक्रवार रात सेना के एक गश्ती दल पर हमला किया था, जिसके बाद से सेना ने इलाके में घेराबंदी कर रखी थी. जब इन आतंकियों को चुनौती दी गई, तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के किसी भी जवान को कोई नुकसान की खबर नहीं है.
पिछले साल हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से कश्मीर वादी सुलग रही है. उसके बाद से उरी के सेना कैंप पर हमला सबसे बड़ी आतंकी वारदात थी. लेकिन आतंकियों और सेना के बीच तकरीबन रोज संघर्ष हो रहा है.
कश्मीर घाटी में चरमपंथी प्रोपगैंडा के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल के पीछे सबजार का दिमाग माना जाता है. पिछले दिनों घाटी में वायरल हुई वर्दीधारी चरमपंथियों की तस्वीर में बुरहान के साथ वह भी मौजूद था.
सेना से मुठभेड़ में बुरहान वानी की मौत के बाद दक्षिण कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन की कमान संभालने वाले सबज़ार सहित तीन आतंकवादी त्राल के सेमोह गांव में एक घर के अंदर छिपे थे.
वहीं सुरक्षाबल भी आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, जहां सेना ने पिछले 24 घंटों के दौरान 8 आतंकियों को मार गिराया. सेना ने बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास छह घुसपैठियों को मार गिराया. इससे पहले उड़ी सेक्टर में शुक्रवार को सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) द्वारा किए गए हमले को नाकाम कर दिया था. पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने भारतीय गश्ती दल पर हमला कर दिया. हालांकि भारतीय सैनिकों ने बैट हमले को नाकाम करते हुए दो हमलावरों को मार गिराया.