जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । पठानकोट में सेना स्टेशन के पास संदिग्ध लावारिश बैग मिलने से सनसनी फैल गई है। बैग में सेना की 3 वर्दियां मिलने के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं सेना और स्वात टीम पूरे इलाके की तलाशी ले रही है।
मार्च में इंटेलिजेंस एजेंसियों की सूचना के आधार पर पठानकोट एयरबेस पर हाई अलर्ट किया गया था और सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी। उस दौरान एजेंसियों को आतंकियों के पठानकोट में घुसने की सिक्रेट जानकारी हाथ लगी थी। बताया गया था कि एयरबेस और मामून छावनी पर आतंकी हमले का खतरा है। इसके बाद आर्मी, एयरफोर्स, पंजाब पुलिस और हिमाचल प्रदेश पुलिस के 500 जवानों का ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
बता दें कि 2 जनवरी, 2016 को 6 पाकिस्तानी आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था। इसमें 7 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद 36 घंटे तक आतंकियों से मुठभेड़ होती रही थी और तीन दिन तक कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया था। हमले में जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मौलाना मसूद अजहर को मास्टरमाइंड बताय गया था। उसे 1999 में कंधार प्लेन हाईजैक केस में यात्रियों की रिहाई के लिए के बदले छोड़ा गया था।