जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की तबियत पीलीभीत में सतर्कता समिति की बैठक के बाद शुक्रवार को बिगड़ गई। मेनका को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया। जांच के दौरान पता चला कि मेनका के गॉल ब्लैडर में पथरी है। जिसके कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। मेनका को एयर लिफ्ट कर एम्स लाया जा रहा है। मेनका जापानी इन्सेफेलाइटिस के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत आई थीं।
मेनका गांधी दो दिन के दौरे पर पीलीभीत आई थीं। अब तबियत खराब होने पर उन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गॉल ब्लॉडर में स्टोन के दर्द के चलते उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। पथरी करीब 15 mm की है।
मेनका गांधी को अभी आपातकालीन कक्ष में रखा गया है।